स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल
मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर सोमवार सुबह एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को साइड मार दी, जिससे दो बाइकें टकरा गईं। हादसे में 27 वर्षीय अनस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन मजदूर घायल हो...
मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर सोमवार सुबह ओवरटेक के चटक्कर में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को साइड मार दी। जिसके बाद दो बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे में एक बाइक पर सवार गांव कोरबाकू निवासी युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार तीन मजदूर घायल हो गए। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक की हालत गंभीर है। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। थाना भोजपुर के गांव कोरबाकू निवासी अनस(27) पुत्र जुम्मा दिल्ली में अपने दो भाइयों के साथ सैलून में काम करता है। परिवार में पत्नी गुलशन और एक बेटा अरियान है। बताया गया कि अनस अपने फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए इनदिनों दिल्ली से घर आया था। सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने बेटे की दवाई लेने के लिए बाइक से पीपलसाना जा रहा था। दूसरी ओर गांव हुमायूपुर निवासी शिवा(18) पुत्र विनोद अपने दो दोस्तों प्रदीप और प्रमोद के साथ मजदूरी करने के लिए बाइक पर घर से मुरादाबाद जा रहा था। रास्ते में जब दोनों बाइकें पीपलसाना रेलवे क्रासिंग के आगे नेकपुर की पुलिया के पास पहुंचीं तभी एक काले रंग की स्कार्पियों गाड़ी ने ओवरटेकिंग के चक्कर में एक बाइक में साइड मार दी। जिससे दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं। हादसे में अनस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार शिवा, प्रमोद और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर एसआई रामकुमार, पंकज राठी, अनिल गोस्वामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीनों घायलों को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी ओर अनस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।