Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident in Muradabad Roadways Bus Crushes Female Supervisors One Dead

रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिलाओं को रौंदा, एक की मौत दूसरी गंभीर

Moradabad News - सोमवार दोपहर मुरादाबाद के कांठ रोड पर एक रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिला बाल विकास की दो सुपरवाइजरों को कुचल दिया। हादसे में इंदिरा रानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी साथी सुमन दयाल गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 4 Nov 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे रोडवेज बस ने स्कूटी सवार महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की दो महिला सुपरवाइजों को कुचल दिया। हादसे में मझोला के बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी इंदिरा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी साथी सुमन दयाल गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला सुपरवाइजर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी खुशहालपुर निवासी इंदिरा रानी (57) महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरवाइजर हैं। उसके साथ ही रेल विहार मझोला निवासी सुमन दयाल(53) भी उसी विभाग में सुपरवाइजर हैं। बताया गया कि सोमवार को उनके स्टाफ के किसी परिवार में मौत हो गई थी। इंदिरा रानी और सुमन दयाल स्कूटी से गमी में शामिल होने गई थीं। दोपहर करीब एक बजे दोनों स्कूटी से कांठ रोड हरथला गुलाब मस्जिद के पीछे स्थित कार्यालय पर लौट रहीं थी। दोनों किला तिराहे के पास पहुंचीं तभी पीछे से आ रही बिजनौर डिपो की बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाएं नीचे गिर गईं। इस दौरान इंदिरा रानी बस के पहिये के नीचे आकर कुचल गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुमन दयाल भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घायल सुमन दयाल को आनन-फानन में कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि इंदिरा रानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। महिला की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। इस संबंध में एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे में तैनात हैं पति, बेटा एनटीपीसी में इंजीनियर

मुरादाबाद। हादसे में जान गंवाने वाली बैंक कालोनी खुशहालपुर निवासी इंदिरा देवी के पति हरिओम रेलवे में सिग्नल विभाग में जेई हैं। उनके दो बेटे नवकीर्ति सिंह और अर्पित सिंह हैं। बड़ा बेटा नवकीर्ति सिंह एनटीपीसी पुणे में इंजीनियर है। जबकि छोटा बेटा अभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। इंदिरा रानी की मौत के बाद से पति और बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के बाद लगा जाम, मशक्कत के बाद खुला

मुरादाबाद। कांठ रोड पर सोमवार दोपहर हुए हादसे के बाद वहां जाम लग गया। तीन ओर का ट्रैफिक एक ही जगह जाम होने से देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और घायल को अस्पताल पहुंचवाने के बाद काफी मशक्कत करके एक-एक वाहन को निकलवाया। जिसके बाद जाम खुलासा और आवागमन सुचारू हो सका। इस दौरान वाहन चालक परेशान नजर आए।

दुर्घटना स्थल से पोस्टमार्टम हाउस तक मचा रहा कोहराम

मुरादाबाद। हादसे में महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सुपरवाइजर इंदिरा रानी की हादसे में मौत के बाद कुछ ही देर में परिजन और मोहल्ले के लोग दुघटना स्थल पर पहुंच गए। वहां चीखपुकार मच गई। चूंकि दुर्घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उनका ऑफिस भी है। इसलिए ऑफिस के साथी कर्मचारी और अन्य स्टाफ के लोग भी सूचना मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। जिसमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या रही। इस दौरान सभी के आंख में आंसू नजर आए। सभी इंदिरा रानी के मधुर व्यवहार को लेकर चर्चा करती रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें