बिलारी में हादसा, संभल के युवक की मौत
Moradabad News - रुस्तमनगर सहसपुर स्योड़ारा रोड पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 42 वर्षीय विजयपाल की मौत हो गई। वह रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुए। घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य...

रुस्तमनगर सहसपुर स्योड़ारा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शनाख्त बाइक नंबर से हुई। जिला संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव पैगा रफातपुर निवासी 42 वर्षीय विजयपाल पुत्र सेवाराम कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलक नगलिया में अपने एक रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने अपनी माता के साथ आया था।अंतिम संस्कार के बाद अपनी माता को रिश्तेदारी में छोड़कर अकेले ही बाइक से घर को रवाना हो गया। बीती देर रात जैसे ही स्योडारा रोड पर मनकुला और गुलरिया गांव के पास पहुंची तभी रुस्तमनगर सहसपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सिर के बल जा गिरा। आसपास लोगों ने घायल को देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे घायल अवस्था में विजयपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शनाख्त बाइक के नंबर से हुई जो उसके रिश्तेदार के नाम थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।