बाइक सवारों को पहनाए हेलमेट, ई रिक्शा का चालान
Moradabad News - महानगर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा के गलत जोन में चलाने और सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। 46 ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए और बिना हेलमेट बाइक...
महानगर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लगातार कवायद हो रही है। ई-रिक्शा के लिए लागू जोन सिस्टम को अमल न करने पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटवाया। साथ ही गलत जोन में ई-रिक्शा चला रहे चालकों के चालान किए गए है। दिन में 46 ई-रिक्शा के चालान किए गए, जबकि सड़क सुरक्षा माह के तहत बिना हेलमेट बाइक सवारों को हेलमेट पहनाए गए। यातायात नियमों का पालन न करने पर अगली बार जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई। यातायात पुलिस अधीक्षक एससी गंगवार के निर्देश के बाद बुधवार को यातायात पुलिस बाजार में जाम से निजात को लेकर सक्रिय रहीं। यातायात प्रभारी अनुराधा सिंघल ने शहर के बीच ई-रिक्शा जोन सिस्टम से संबंधित विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बिना नंबर, फिटनेस न होने और गलत जोन में ई-रिक्शा चलाने पर चालान की कार्रवाई की गई। शाम तक ऐसे 46 ई-रिक्शा के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इंपीरियल तिराहा, बुध बाजार, अमरोहा गेट कटरा नाज, चौमुखा पुल, बर्तन बाजार, टाउन हॉल, मंडी चौक चौराहे पर ई-रिक्शा जोन सिस्टम के तहत अभियान चला। बाजारों में अतिक्रमणकारियों को भी हटाया गया। इसके अलावा शहर के न्यूरो सर्जन डॉ. मोनित अग्रवाल और अन्य के सहयोग से सड़क सुरक्षा माह के तहत बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते हुए रोका। पुलिस और डॉ. ने सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक सवारों को हेलमेट पहनाकर नियमों को लेकर जागरुक किया।
पीएसी तिराहे से यू-टर्न होकर चलेंगे कांठ रोड पर वाहन
कांठ रोड पर यातायात सुधार के लिए पीएसी तिराहे पर रस्सी से अस्थाई बैरियर लगाया गया है। 23 पीएसी तिराहे पर आए दिन जाम से तमाम वाहन चालकों को जूझना पड़ रहा है। कमिश्नर आवास की ओर से आने वाले वाहनों को कांठ रोड पर वाहनों के दबाव के कारण अक्सर काफी देर तक रुकना पड़ता था। एसपी ट्रैफिक के अनुसार कांठ रोड पर जाम के प्वॉइंट से निजात के लिए बैरियर लगाकर अस्थाई बंदोबस्त किया गया है। कमिश्नर की ओर से आकर अकबर के किले की तरफ जाने वाले वाहनों को पीएसी तिराहे से यू टर्न होकर जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।