Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTraffic Jam on Delhi-Lucknow Highway Due to Diesel Run Out

ट्रक में ईधन खत्म होने से हाईवे पर लगा जाम, लोग हलकान

Moradabad News - दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक ट्रक का डीजल खत्म होने से जाम लग गया। रझेड़ा पुल पर मरम्मत कार्य के कारण सड़क का एक लेन बंद था। ट्रक के खड़े होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मूंढापांडे पुलिस ने ट्रक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 28 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक में ईधन खत्म होने से हाईवे पर लगा जाम, लोग हलकान

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर डीजल खत्म होने से ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हो गया। रझेड़ा पुल पर मरम्मत कार्य के कारण सड़क एक लेन पहले से बंद है। ऐसे में ट्रक खड़े हो जाने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का वहां से हटवा कर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हाईवे के दलतपुर स्थित रझेड़ा नदी पुल के लखनऊ की ओर जाने वाले लेन में मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके चलते गत्ता फैक्ट्री से पराग फैक्ट्री तक का ट्रैफिक एक लेन पर कर दिया गया है। हैवी ट्रैफिक के कारण करीब डेढ़ किमी तक वाहन बहुत धीमी गति से गुजरते हैं। इसी बीच रविवार शाम के समय दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहे एक ट्रक का अचानक डीजल खत्म हो गया। बीच सड़क पर ही ट्रक खड़ा होने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मूंढापांडे पुलिस और हाईवे कर्मचारियों ने ट्रक को आगे बढ़वा कर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। जाम खुलने के बाद भी हैवी ट्रैफिक के कारण वाहन रेंगते रहे। करीब डेढ़ घंटे बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें