क्षेत्रवासियों ने जाम से निजात की मांग की
Moradabad News - कांठ में मुख्तियारपुर नवादा रेलवे क्रॉसिंग पर लगातार जाम की समस्या बढ़ रही है। सोमवार को फाटक बंद होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की मांग की। मुरादाबाद-हरिद्वार और...
कांठ। दोनों रेलवे फाटक राहगीरों/यात्रियों के लिए मुसीबत का अब सबब बनने लगे हैं। आए दिन फाटक पर जाम लगना आम बात हो गई। खासकर मुख्तियारपुर नवादा रेलवे क्रॉसिंग का तो रसूलपुर रेलवे क्रॉसिंग से भी बुरा हाल है। यहां सोमवार को काफी देर तक फाटक बंद होने के कारण और यातायात अव्यवस्था से जाम लग गया। क्षेत्रवासियों ने जाम से निजात दिलाने की मांग की है। मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग, कांठ-अमरोहा मार्ग दोनों पर ही रेलवे क्रॉसिंग पड़ता है। थाने के सामने कांठ-अमरोहा मार्ग पर मुख्तयारपुर नवादा रेलवे क्रॉसिंग से होकर दिन भर ट्रेनें गुजरती हैं। जिसके कारण क्रॉसिंग को बार-बार बंद करना पड़ता है। क्रॉसिंग के बार-बार बंद होने से यातायात व्यवस्था धाम हो जाती है पूरे मार्ग पर व्यवस्था का बोलबाला हो जाता है। घंटे घंटे तक जाम खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। सोमवार को भी नवादा फाटक पर जाम की हालत रहे बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। क्षेत्रवासियों ने जाम से निजात दिलाने की मांग की है।
फोटो कांठ 3 नवादा रेलवे फाटक पर लगा वाहनों का जाम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।