Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTraffic Diversion Plan for Construction of ROV in Pandit Nagla Heavy Vehicles Restricted

पंडित नगला रोड पर दस दिन नहीं चलेंगे भारी वाहन

Moradabad News - महानगर के पंडित नगला में रेवले ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने दस दिन का विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। कटघर क्षेत्र में भारी वाहनों का दिन में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 20 Jan 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on

महानगर में पंडित नगला में बने रहे रेवले ओवर ब्रिज(आरओबी) निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक पुलिस ने दस दिन का विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके अनुसार कटघर क्षेत्र के तीन प्रमुख मार्ग पर दिन के समय भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। रात के समय सभी प्रकार के वाहनों का संचालन बंद रहेगा। इस दौरान वाहन परिवर्तित मार्ग से जाएंगे। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि यह डायवर्जन आगामी दस दिन तक लागू रहेगा। इस दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह है डायवर्जन प्लान

- हनुमान मूर्ति से कोहिनूर की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन काशीपुर तिराहा, दलपतपुर, जीरो प्वाइंट, संभल कट, आजाद नगर होते हुए कोहिनूर तिराहे आएंगे। कोहिनूर तिराहे से हनुमानमूर्ति की ओर जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते वापस जाएंगे।

- संभल और चन्दौसी की ओर जाने वाला ट्रैफिक हनुमान मूर्ति, काशीपुर तिराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट, चन्दौसी कट होते हुए जाएगा और इसी रास्ते वापस आएगा।

- हनुमान मूर्ति से एनएच-9 की ओर जाने वाले सभी वाहन काशीपुर तिराहा, दलपतपुर जीरो प्वाइंट होकर हाईवे पर आएंगे और उसी रास्ते वापस भी जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें