बिलारी में रूट डायवर्जन की वजह से लगा जाम
कुंदरकी उपचुनाव के चलते बिलारी में रूट डायवर्जन किया गया है। इसके कारण महाराणा प्रताप चौक पर जाम लग गया। चंदौसी और बिलारी से आने वाले बड़े वाहनों को कुंदरकी जाने से रोका गया है। वाहनों की लंबी कतारें...
बिलारी। कुंदरकी में होने वाले उपचुनाव को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। इसके चलते बिलारी के महाराणा प्रताप चौक पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। दोनों ओर लंबी वाहनों की कतार लग गई। पुलिस बल व्यवस्था बनाने में जुटा रहा। उपचुनाव को लेकर चंदौसी और बिलारी क्षेत्र से आने वाले सभी बड़े वाहनों को कुंदरकी क्षेत्र में जाने से रोकने के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। उप चुनाव के चलते बिलारी में बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट करके महाराणा प्रताप चौक से सैफनी, शाहबाद व रामपुर होते हुए मुरादाबाद जाना होगा। इसको लेकर व्यवस्था बनाई गई। इस कारण से चंदौसी की ओर से आने वाले वाहन जब सैफनी, शाहाबाद की ओर महाराणा प्रताप चौक से मुड़े तो दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोगों को काफी समय तक जाम में फंसना पड़ा। इस बीच ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही। इसके साथ ही कुंदरकी उपचुनाव को लेकर तहसील क्षेत्र के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। सभी लेखपाल, राजस्व विभाग के अधिकारी कुंदरकी क्षेत्र में पहुंच गए। लेखपालों को बूथ आदि बनाने की जिम्मेदारियां दी गईं। एसडीएम विनय कुमार सिंह पूरी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।