Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTraffic Diversion in Bilari Due to Kundarki By-Election Causes 80 km Detour for Travelers

उपचुनाव के चलते रूट किया डायवर्ट, यात्री रहे परेशान

कुंदरकी उपचुनाव के चलते बिलारी में रूट डायवर्जन किया गया। इससे मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को 25 किलोमीटर की यात्रा 80 किलोमीटर में करनी पड़ी। यात्री परेशान हुए और सरकारी बसें भी मुरादाबाद नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 07:24 PM
share Share

बिलारी। कुंदरकी में हो रहे उपचुनाव के चलते बिलारी में रूट डायवर्जन किया गया, जिसकी वजह से मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को करीब 80 किलोमीटर का सफर तय करके मुरादाबाद पहुंचना पड़ा। 25 किलोमीटर की दूरी 80 किलोमीटर के रास्ते पर तय करने से यात्री बुरी तरह से परेशान दिखाई दिए। कुंदरकी में हो रहे उपचुनाव के चलते सुबह से ही पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक पर बैरिकेडिंग कर दी। पहले बड़े वाहनों को लेकर रूट डायवर्जन किया गया था। लेकिन सुबह देखा गया कि छोटे वाहनों को भी मुरादाबाद जाने के लिए सैफनी, शाहाबाद, रामपुर होकर गुजरना पड़ा। 25 किलोमीटर की दूरी को ग्रामीणों ने करीब 80 किलोमीटर में तय किया। जिसकी वजह से यात्री बुरी तरह से परेशान दिखाई दिए। इसके अलावा सरकारी बसें भी मुरादाबाद नहीं पहुंचीं। जिससे लोग परेशान दिखाई दिए। हालत यह थी कि बाहर से आने वाले लोग जो इस रास्ते से गुजर रहे थे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूछते हुए वह मुरादाबाद तक पहुंचे। पूरे दिन भर जाम जैसी स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें