शराब से मौतों का मामला::
मुरादाबाद।शराब से मौतों का मामला::शराब से मौतों का मामला::शराब से मौतों का मामला::शराब से मौतों का मामला::
01 §घंटा जाम से हलकान रहे लोग मूंढापांडे, संवाददाता। गुरुवार को दोपहर मुरादाबाद-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शीशम का पेड़ से गिर गया, जिसकी चपेट में आकर मुरादाबाद की ओर जा रहा बाइक सवार घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पेड़ गिरने से यातायात करीब एक घंटे तक बाधित रहा।
आर्यभट्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने काशीपुर तिराहे की ओर जाने वाली दिशा पर एक शीशम का अचानक से पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से दोनों और का मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। पेड़ पुराना होने के कारण जड़ से खोखला हो चुका था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पेड़ को मार्ग से हटाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाकर मार्ग को सुचारु किया।
बीकनपुर मार्ग को दीवार लगाकर किया बंद
मूंढापांडे। बीकनपुर पुल से जुड़े मार्ग का एप्रोच संपर्क कट जाने के कारण विभाग ने दीवार लगाकर मार्ग बंद कर दिया है। बीते दिनो हुई बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के बाद रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया था, जिससे मार्ग पूरी तरह कट गया था। सुरक्षा के लिहाज से पुल पर दूसरी ओर से आवागमन बंद करने के लिए एडीएम के आदेश पर दीवार बना दी गई है। लेकिन ग्रामीण दूसरी ओर जाने के लिए सीढ़ी लटककर जान को जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।