Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTraditional Procession Celebrates Ekadashi with Music and Remembrance in Bilari

ढोल बाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया एकादशी का जुलूस

Moradabad News - बिलारी में एकादशी पर जुलूस धूमधाम से निकाला गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए। जुलूस ऐतिहासिक झंडा चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नागों वाले मंदिर पहुंचा। इस दौरान दिवंगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 10 March 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
ढोल बाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया एकादशी का जुलूस

बिलारी। नगर में एकादशी पर परंपरागत जुलूस ढोल बाजे और डीजे के साथ धूम धड़ाके से निकाला गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए थे। नगर मेला कमेटी का अध्यक्ष संजय जैन, होली जुलूस कमेटी के अध्यक्ष रामनिवास शर्मा एवं कार्यकर्ता नगर के ऐतिहासिक झंडा चौक पर एकत्र हुए, वहां डीजे को सजाया गया। ढोल नगाड़े और बैंड बाजे का भी प्रबंध किया गया। कमेटी अध्यक्ष रामनिवास शर्मा ने कहा कि यह झंडा चौक नगर की आन बान शान का प्रतीक है और नगर के सभी प्रमुख जुलूस यहीं से शुरू होते हैं। जुलूस रैली चौक, नेहरू चौक, पुराना ओबीसी रोड, नई सड़क, गांधी चौराहा होता हुआ देर रात नागों वाले मंदिर पर जाकर विसर्जित हुआ। इस दौरान जुलूस उन घर में भी गया जहां वर्ष भर के दौरान लोग दिवंगत हो चुके हैं। इसी क्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन की माता विमला जैन के निधन के उपरांत उनके घर के सामने ढोल बजाकर शोक उठाया। इसके अलावा मनीष बंसल के बेटे नमन बंसल का बिजनौर जिले में कांवड़ लेने जाते समय बिजनौर दुर्घटना में निधन हुआ था उनके घर जाकर भी शोक उठाया। नरेश सक्सेना, आनंद शंकर सक्सेना, सामाजिक कार्यकर्ता पवन गुप्ता के आकस्मिक निधन होने पर शोक उठाया।

एकादशी के जुलूस में सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान, दुष्यंत चौहान, दिनेश प्रजापति, छविराज चावला, विकास गुप्ता, आकाश बंसल, पंकज चौहान,दुष्यंत चौहान, के के गुप्ता, सुनील आर्य, अभिषेक पांडे, नरेंद्र चंचल,गिरीश गर्ग, कौशल ठाकुर, सनी सिंह, सुबोध गुप्ता, दानवीर शर्मा, दिनेश प्रजापति, प्रवेश प्रजापति, अमित गुप्ता, सचिन शर्मा, गौरव चौहान, निहाल सिंह लाठर, चिराग अग्रवाल, निखिल पांडे, अभिषेक शर्मा, मनोज ठाकुर आदि सहित भारी तादात में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।