मंडी समिति में खुद हटा रहे अतिक्रमण, ईद बाद होगी सख्ती
Moradabad News - कुछ व्यापारी मंडी समिति में अपने अतिक्रमण को हटा रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि कुछ दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मंडी की सभापति किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि कई लोग स्वेच्छा से...

मंडी समिति में कुछ व्यापारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने में जुट गए हैं। वहीं, प्रशासन ने कहा कि कुछ दिन में खुद अतिक्रमण हटा लें। इसके बाद अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। मंडी की सभापति किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी में अब तक कई लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाया है। उन्होंने कहा कि अभियान इसलिए स्थगित किया गया है कि लोग नुकसान से बचने को खुद ही अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने कहा कि मंडी समिति में सभी व्यवस्थाएं बेहतर करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से दुकानदारों को ही समस्या है। ईद के बाद जिन लोगों का अतिक्रमण बचा है उसे हटा दिया जाएगा। अतिक्रमण की अनुमति किसी को नहीं है। हमारा प्रयास है कि मंडी समिति में अढ़तियों के लिए बेहतर इंतजाम हों। फल सब्जी विक्रेताओं के साथ उनकी बैठक भी हो चुकी है। मंडी सचिव को निर्देश है कि सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जाए। इस दौरान लगातार वहां स्वेच्छा से कुछ व्यापारी अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।