मेधावी स्कूली छात्राओं को एसडीएम व पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित
Moradabad News - बिलारी। यूपी बोर्ड व जिले की लिस्ट में अपना स्थान बनाने वाली हाई स्कूल की

यूपी बोर्ड व जिले की लिस्ट में अपना स्थान बनाने वाली हाई स्कूल की मेधावी छात्राओं को एसडीएम विनय कुमार सिंह व पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने घर पहुंच कर सम्मानित किया। इस बीच परिवार के लोग व कालेज स्टाफ मौजूद रहा। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ तो नगर के डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाई स्कूल की छात्रा रुस्तम नगर सहसपुर के शिवधाम कॉलोनी निवासी रितु गर्ग पुत्री सचिन गर्ग ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।बिलारी के मोहल्ला अंसारियान निवासी ईरम फातिमा पुत्री मोहम्मद मारूफ ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्वारखेड़ा गांव की अंजली मौर्य ने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया। डॉ देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीनों छात्राओं के टॉपर होने की जानकारी जैसे ही एसडीएम विनय कुमार सिंह को मिली। एसडीएम विनय कुमार सिंह देर शाम तीनों छात्राओं के घर पहुंचे। उनके साथ देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शीतल प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। इस बीच एसडीएम ने प्रधानाचार्य शीतल प्रताप सिंह व छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कहा कि देवेंद्र पाल इंटर कॉलेज का मैनेजमेंट स्टाफ बेहतर है जिसकी वजह से हर वर्ष स्कूली बच्चे कॉलेज का नाम रोशन करते हैं। कॉलेज का नाम रोशन होने के अलावा तहसील और क्षेत्र का नाम भी रोशन होता है। इस बीच एसडीएम विनय कुमार सिंह के अलावा तहसीलदार धीरज कुमार सिंह, कॉलेज प्रबंधक विशाल क्वात्रा, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा, चंदन डुडेजा आदि के अलावा परिवार के लोग भी मौजूद रहे। इसके अलावा शनिवार को पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव देर शाम सभी छात्राओं के घर पहुंचे और छात्राओं को पुरस्कृत कर मिष्ठान भी वितरित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।