Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTobacco Addiction in Muradabad 60 of Rural Population Affected Youth Most Vulnerable

तंबाकू की गिरफ्त में साठ फीसदी से ज्यादा ग्रामीण

Moradabad News - मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में तंबाकू उत्पादों की लत से साठ फीसदी आबादी प्रभावित है, जिसमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। तंबाकू मुक्त युवा भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 5 Feb 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
तंबाकू की गिरफ्त में साठ फीसदी से ज्यादा ग्रामीण

मुरादाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों की साठ फीसदी आबादी तंबाकू के उत्पादों की लत की गिरफ्त में है और युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यह बात तंबाकू मुक्त युवा भारत अभियान के जरिये सामने आई। अभियान के अंतर्गत मुरादाबाद जिले की ग्राम पंचायतों को तंबाकू पर सघन जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों के लिए चिन्हित किया गया था। इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचीं। वहां तंबाकू की लत से पीड़ित लोगों के बारे में पूछताछ करके ज्यादा से ज्यादा आबादी को इसके खतरों को लेकर जागरूक करने पर फोकस किया गया। अभियान के प्रभारी एवं एंटी टोबेको टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. प्रशांत राजपूत ने बताया कि इस दौरान सभी गांवों की औसतन साठ फीसदी आबादी के तंबाकू उत्पादों की लत की गिरफ्त में होने की बात सामने आई। जिनमें युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। तंबाकू उत्पादों के आदी ज्यादा से ज्यादा लोगों की लत छुड़ाने का इलाज शुरू करने पर फोकस करते हुए ग्राम पंचायतों में दस हजार से ज्यादा निकोटिन युक्त च्यूइंगम का वितरण किया। जिले ग्यारह सौ गांवों में पहुंचीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के सामने बड़ी आबादी के तंबाकू की लत से पीड़ित होने के साथ ही अधिकतर लोगों के बीड़ी पीने से जुड़ा पहलू सामने आया। प्रभारी डॉ.प्रशांत राजपूत ने बताया कि बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं के भी तंबाकू की लत की गिरफ्त में होने का पता चला, लेकिन, अधिकांश बुजुर्ग महिलाओं ने सेहत पर तंबाकू के खतरों के बारे में बताने पर उसे अनदेखा करने का रुझान दिखाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें