टीएमयू के फॉरेंसिक स्टुडेंट्स अब करेंगे यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस का भ्रमण
Moradabad News - टीएमयू के छात्रों को एक नई सौगात मिली है। टीएमयू और यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत छात्र-छात्राओं और फैकल्टी का आदान-प्रदान, शोध, प्रशिक्षण और अन्य सहयोग की...

टीएमयू के छात्रों को एक और बड़ी सौगात मिली है। अब टीएमयू के स्टूडेंट्स और फैकल्टीज यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस का भ्रमण कर सकेंगे। साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस के स्टूडेंट्स और फैकल्टीज टीएमयू का दौरा करेंगे। इसके लिए टीएमयू और यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस के बीच एमओयू साइन हुआ है। एमओयू के तहत कोलाबोरेटिव रिसर्च, ट्रेनिंग, फॉरेंसिक इन्वेस्टीगेशन, नॉलेज स्किलिंग, स्टुडेंट्स एंड फैकल्टीज इंटरचेंज, ज्वाइंट प्रोजेक्ट आदि की सहमति बनी है। एमओयू पर टीएमयू की ओर से डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, जबकि यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस की ओर से यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज की डीन डॉ. टेरेसा जीडी गुजमान ने हस्ताक्षर किए हैं। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन बोले कि एमओयू के बाद फॉरेंसिक स्टूडेंट्स फॉरेंसिक इन्नोवेशन से अपडेट होंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस के कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज की डीन डॉ. टेरेसा जीडी गुजमान ने उम्मीद जताई कि यह एमओयू हमारे स्टूडेंट्स और फैकल्टीज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। एमओयू साइन के मौके पर कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज के एसोसिएट डीन डॉ. जय टी. डालेट, टीएमयू के एसोसिएट डीन डॉ. अमित कंसल, पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, शेरलॉक इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, दिल्ली के सीईओ डॉ. रंजीत कुमार सिंह, फॉरेंसिक साइंस के एचओडी रवि कुमार, योगेश कुमार, आकाश चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।