Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTMU Signs MoU with SIFS for Forensic Science Education and Internships

टीएमयू के फॉरेंसिक साइंस का शेरलॉक संग एमओयू् साइन

मुरादाबाद में टीएमयू और शेरलॉक इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (एसआईएफएस) के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत टीएमयू के फॉरेंसिक छात्रों को एसआईएफएस में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा, जिसमें वे रीयल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 16 Nov 2024 10:33 PM
share Share

मुरादाबाद। टीएमयू के फॉरेंसिक साइंस के छात्रों की शिक्षा, अनुसंधान, इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और स्थानांतरण में सहयोग के लिए शेरलॉक इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस- एसआईएफएस, दिल्ली के संग एमओयू साइन हुआ। एमओयू के तहत टीएमयू फॉरेंसिक के स्टुडेंट्स एसआईएफएस में इंटर्नशिप कर सकेंगे। इंटर्नशिप में छात्रों को रीयल केसों पर कार्य करने, साइबर फ्रॉड की जांच, फिंगर प्रिट एक्सपर्ट, जाली डाक्यूमेंट की जांच आदि में अनुभव का मौका मिलेगा। इसके साथ-साथ स्टुडेंट्स को यूजीसी- नेट परीक्षा की तैयारी, सेमिनार, प्रोजेक्ट्स में भी शेरलॉक इंस्टीट्यूट मदद करेगा। टीएमयू की ओर से रजिस्ट्रार डॉ.आदित्य शर्मा और एसआईएफएस की ओर से सीईओ डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर वीसी प्रो.वीके जैन, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल प्रो.नवनीत कुमार, फैकल्टी योगेश कुमार, एसआईएफएस की वैज्ञानिक अधिकारी जया पांडेय मौजूद रहीं।

एमओयू में फॉरेंसिक के विभिन्न क्षेत्रों में नए संबंधों की स्थापना, अन्वेषण, दीगर एजेंसियों के साथ सहयोग और नई योजनाएं बनाने पर सहमति बनी है। वीसी प्रो.वीके जैन ने उम्मीद जताई कि फॉरेंसिक साइंस के छात्रों के लिए अनुसंधान, परियोजनाएं, वित्त प्राधिकरणों की खोज, इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और रोजगार मुहैया कराने में शेरलॉक इंस्टीट्यूट मील का पत्थर साबित होगा।

एक्सपर्ट टॉक में डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने आश्वस्त किया, फॉरेंसिक के विभिन्न नए क्षेत्रों, सतत विकास, शिक्षा के पैटर्न और करियर के नए क्षेत्रों में टीएमयू के संग मिलकर काम करेंगे। इस अवसर पर एमएलटी की एचओडी डॉ.रुचिकांत, फॉरेंसिक के एचओडी रवि कुमार, आकाश चौहान, अंशिका श्रीवास्तव, अपूर्वा सिंह, सौम्या त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें