हरित जीवन शैली विश्व की जरूरत : प्रो. वीके जैन
टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन ने जनरेशन ग्रीन अभियान की प्रासंगिकता पर जोर दिया। उन्होंने ई-कचरे के प्रबंधन के लिए आवश्यक रणनीतियों और साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। सेमिनार में प्रतिभागियों...
टीएमयू के वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन ने कहा कि जनरेशन ग्रीन अभियान दुनिया में बहुत ही प्रासंगिक है। पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन शैली विश्व की जरूरत है। ई-कचरा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति के साथ कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने ई-कचरे को कम करने के लिए विभिन्न अनुप्रयोगों और साफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी। प्रो. जैन टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में जनरेशन ग्रीन कैंपेन पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। एफओई एंड सीसीएसआईटीके निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा कि मुरादाबाद भारत में सबसे बड़े ई-कचरा प्रसंस्करण केंद्रों में से एक है। टीएमयू के ऑडी में एआईसीटीई और ओप्पो इंडिया के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार का शुभारंभ वाइस चांसलर प्रो. वीके जैन, एफओई एंड सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश द्विवेदी, एसोसिएट डीन एकेडेमिक डॉ. अमित कंसल, वाइस प्रिंसिपल प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, एफओई के आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक गहलोत, सेमिनार के कोऑर्डिनेटर एवं जनरेशन ग्रीन कैंपेन के एसपीओसी डॉ. दिवाकर पाठक आदि ने किया। सेमिनार के दौरान प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया। इंटरेक्टिव सत्र में प्रतिभागियों ने पर्यावरणीय चुनौतियों पर चर्चा की। इस मौके पर संयम जैन, डॉ. अमित कंसल, अंश शर्मा, मीनाक्षी आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।