टीएमयू के ऋषभ इंग्लिश स्पीचमास्टरी में अव्वल रहे
Moradabad News - मुरादाबाद में टीएमयू के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट द्वारा आयोजित स्पीचमास्टर 2.0 प्रतियोगिता में ऋषभ अग्रवाल ने विजेता का खिताब जीता। संयम जैन और वर्षा अग्रवाल ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय...
मुरादाबाद। टीएमयू के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट (सीटीएलडी) की भाषण प्रतियोगिता स्पीचमास्टर 2.0 में मैनेजमेंट से एमबीए थर्ड इयर के ऋषभ अग्रवाल विजेता रहे। इंजीनियरिंग से बीटेक थर्ड इयर के संयम जैन ने द्वितीय और विधि संकाय से बीए एलएलबी ऑनर्स थर्ड इयर की वर्षा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रतियोगिता के तीन राउंड- हिट द ग्राउंड, बर्न द फ्लोर और द बैटलफील्ड की कड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। निर्णायक मंडल में बोन ऐनी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता भटनागर और पीएमएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मैथ्यू पी एलनचेरिल शामिल रहे। इससे पूर्व ऑडी में टीएमयू के वीसी प्रो.वीके जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, गेस्ट्स के संग सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो.डॉ.पंकज कुमार सिंह आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया।
स्पीचमास्टर 2.0 में 317 छात्रों में से 38 छात्रों ने फाइनल राउंड में ऑन-द-स्पॉट स्पीच दी। मुख्य अतिथि वीसी प्रो.वीके जैन ने प्रभावी पब्लिक स्पीकिंग के महत्व और करियर में इसके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रो.पंकज ने कहा कि सार्वजनिक भाषण करना और श्रोताओं को अपनी बात से जोड़ना एक अद्वितीय कौशल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।