फिलैन्थ्रपिस्ट पुरस्कार से नवाजे गए टीएमयू के प्रो.विपिन जैन
Moradabad News - मुरादाबाद में, टीएमयू से संबद्ध टिमिट के निदेशक प्रो. विपिन जैन को 2024 के लिए फिलैन्थ्रपिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके पास 214 रिसर्च आर्टिकल्स, 15 पुस्तकें और कई शोध पुरस्कार हैं। काव्य...
मुरादाबाद। टीएमयू से संबद्ध टिमिट के निदेशक प्रो.विपिन जैन को 2024 के लिए फिलैन्थ्रपिस्ट पुरस्कार से नवाजा गया। प्रो.जैन की झोली में रिसर्च के 214 आर्टिकिल्स, 15 पुस्तकें, 4 प्रोजेक्ट्स और 12 रिसर्च अवार्ड हैं। वह पुस्तकालय को अब तक 200 पुस्तकें डोनेट कर चुके हैं। यह पुरस्कार टीएमयू की डीन एकेडमिक्स प्रो.मंजुला जैन और यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ.विनीता जैन ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। टिमिट के छात्र काव्य मित्तल को वर्ष 2023-2024 में पुस्तकालय का सर्वाधिक उपयोग करने के लिए बेस्ट लाइब्रेरी यूजर अवार्ड दिया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह के तहत केंद्रीय पुस्तकालय और तीर्थकर महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में एब्सकोहॉस्ट: एकेडमिक सर्च इलाइट और एब्सकोहॉस्ट: डेंटिस्ट्री एंड ओरल साइंस सोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को शैक्षणिक शोध में उच्च गुणवत्ता और प्रमाणिकता के स्रोत उपलब्ध कराना है। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ.विनीता जैन ने बताया कि ईब्स्काहोस्ट पर शोध कार्य के लिए ई. जर्नल टैक्स्ट और ऑडियो उपलब्ध है। यह तकनीक का युग है, इसलिए आप सभी को तकनीक से भी अपडेट होना जरूरी है। ईबस्कोहोस्ट के उपयोग से शोध कार्य में गुणवत्ता के साथ नवीनता भी आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।