Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTMU s Physiotherapy Department Hosts Three-Day Physio Olympics During Fit India Week

टीएमयू में फिजियो ओलंपिक का हुआ रंगारग शुभारंभ

मुरादाबाद में टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग ने फिट इंडिया वीक के तहत तीन दिनी फिजियो ओलंपिक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, बैडमिंटन,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 21 Nov 2024 09:32 PM
share Share

मुरादाबाद। टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से फिट इंडिया वीक के तहत तीन दिनी फिजियो ओलंपिक का डीन एकेडमिक्स प्रो.मंजुला जैन, डॉ.नीलिमा जैन और फिजियोथेरेपी की एचओडी डॉ.शिवानी एम. कौल ने गुब्बारे उड़ाकर शंखनाद किया। इससे पूर्व इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर शुभारंभ किया। कॉलेज की टीमें कतारबद्ध होकर मार्च पास्ट के बीच इंडोर स्टेडियम पहुंचीं। तीन दिनी इस ओलंपिक में क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, टंग ऑफ वॉर, लॉग जंप, हाई जंप बास्केटबाल, 100 मीटर दौड़, कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें फिजियोथेरेपी विभाग की छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रो. मंजुला जैन ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने का माध्यम है। एचओडी डॉ. कौल ने कहा कि यह प्रतियोगा छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर फैकल्टीज हरीश शर्मा, नंदकिशोर शाह, हिमानी, शिप्रा गंगवार, रंजीत तिवारी, नीलम चौहान, सोनम निधि, कामिनी शर्मा, मुस्कान जैन आदि मौजूद रहीं।

वॉलीबाल और बैडमिंटन के हुए मुकाबले

फिजियो ओलंपिक के फर्स्ट डे वॉलीबाल मैन और बैडमिंटन वुमैन के मुकाबले हुए। वॉलीबाल प्रतियोगिता में बीपीटी थर्ड सेमेस्टर सेशन बी की टीम- डी विजेता रही। विजेता टीम में अली अब्बास की कप्तानी में मोइनुद्दीन, शोएब आलम, सैयद जान, सिद्धार्थ, वसीम सैफी, चंदन कुमार यादव, सहाय उमान आदि शामिल रहे। बैडमिंटन वुमैन प्रतियोगिता के सिंगल्स में बीपीटी थर्ड सेम सेशन ए की साक्षी फर्स्ट और पल्लवी सेकेंड रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें