टीएमयू डेंटल के डॉ. शुभम मिश्रा को रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में सेकेंड अवार्ड
मुरादाबाद के टीएमयू के डेंटल कॉलेज के डॉ. शुभम मिश्रा ने देहरादून में आयोजित एओएमएसआई सम्मेलन में रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन के लिए सेकेंड अवार्ड प्राप्त किया। उन्होंने मैंडिबुलर पोस्टीरियर स्वेलिंग्स पर...
मुरादाबाद। टीएमयू के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के डॉ. शुभम मिश्रा ने रिसर्च पेपर प्रजेंटेशन में सेकेंड अवार्ड प्राप्त किया। वह ओरल और मैक्सिलोफेसियल सर्जरी के पीजी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स हैं। एसोसिएशन ऑफ ओरल और मैक्सिलोफेसियल सर्जरी-एओएमएसआई की ओर से इम्प्लांटोलॉजी एंड बियोंड पर अशोका रिसोर्ट, देहरादून में दो दिनी 5वें वार्षिक राज्य सम्मेलन में डॉ. मिश्रा ने मैंडिबुलर पोस्टीरियर स्वेलिंग्स- ए डायग्नोस्टिक डेलीमा पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। एओएमएसआई के अध्यक्ष प्रो. डॉ. भगवान दास राय ने डॉ. शुभम मिश्रा को सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया। उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमित सिंह ने कहा कि दंत चिकित्सक लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे हैं। कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के 150 डेंटल सर्जन्स ने शिरकत की। डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप तांगडे, वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, एचओडी डॉ. नंदाकिशोर डी. ने कहा कि डॉ. शुभम को अवार्ड मिलना टीएमयू डेंटल के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।