Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTMU Physiotherapy Department Hosts Successful Physi-Olympics with Kho-Kho High Jump and Kabaddi Competitions

टीएमयू के फिजियो ओलंपिक में वाटर टीम का जलवा

टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग ने फिट इंडिया वीक के तहत फिजियो ओलंपिक का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में खो-खो, हाई जंप और कबड्डी शामिल थे। बीपीटी थर्ड ईयर की वाटर टीम ने खो-खो में शानदार प्रदर्शन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 22 Nov 2024 08:31 PM
share Share

टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से फिट इंडिया वीक के तहत दूसरे दिन फिजियो ओलंपिक में खो-खो, हाई जंप और कबड्डी प्रतियोगिताएं हुईं। इनमें बीपीटी थर्ड ईयर की वाटर टीम का जलवा रहा। फिजियोथेरेपी विभाग की छह टीमें वाटर, अर्थ, फायर ए एंड बी, एयर ए एंड बी प्रतिभाग कर रही हैं। खो-खो गर्ल्स की टीम वाटर ने 6-4 से फायर ए को मात दी। खो-खो ब्वायज में टीम ए ने टीम बी को 9-5 से हराया। हाई जंप गर्ल्स में बीपीटी फॉर्थ ईयर की छात्रा ऑशी चौहान 90 सेमी की छलांग लगाकर विजेता रहीं। हाई जंप ब्वायज में बीपीटी फर्स्ट सेम के सुहैल ने 135 सेमी का जंप लगाकर अव्वल रहे। कबड्डी में बीपीटी फर्स्ट ईयर की टीम ए ने वाटर टीम और सेकेंड ईयर की टीम फायर ने अर्थ टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें