टीएमयू में ऑरिएंटेशन के संग एमबीबीएस के नए सत्र का आरंभ
टीएमयू के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज में 2024-25 बैच के 250 एमबीबीएस छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. एनके सिंह ने डॉक्टरी के पेशे की चुनौती और महत्व को बताया। एनएमसी...
मुरादाबाद। टीएमयू के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य प्रो.एनके सिंह ने कहा कि आपने एक चुनौतीपूर्ण लेकिन उच्च आदर्शों वाले मानव सेवा के पेशे को चुना है। डॉक्टरी सहानुभूति, सेवा और हीलिंग का पेशा है। अब जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है, जिसमें एक बेहतर क्लिनिशियन बनना है। लोग भाग्यशाली है, इस सत्र से 250 स्टुडेंट्स का बैच चलेगा। एनएमसी ने टीएमयू को 100 और नई एमबीबीएस सीटों की मंजूरी प्रदान की है। प्रो.सिंह तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मेडिकल न्यू एलटी में आयोजित एमबीबीएस के 2024-25 बैच के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में बोल रहे थे। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के डीन प्रो.एसके जैन ने प्राचार्य प्रो.एनके सिंह, पैथोलॉजी की एचओडी प्रो.सीमा अवस्थी ने वाइस प्रिंसिपल प्रो.प्रीथपाल सिंह मटरेजा को बुके देकर स्वागत किया। संचालन रिसर्च स्कॉर्ल्स- डॉ. अलिशा राय और डॉ.शहजीन आफाक ने संयुक्त रूप से किया। प्रो.एसके जैन ने कहा कि मेडिकल पेशे में डिसिपिलिन की महत्वपूर्ण भूमिका है।
टीएमयू में क्वालिफाइड एंड एक्सपीरियंस फैकल्टीज के संग-संग बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। स्टडीज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान और दीगर एक्टिविटिज के जरिए स्टुडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए टीएमयू प्रतिबद्ध है। ऑरिएंटेशन प्रोग्राम में कम्युनिटी मेडिसिन की एचओडी प्रो.साधना सिंह, फिजियोलॉजी के एचओडी प्रो. जयवल्लभ कुमार, बायोकेमिस्ट्री की एचओडी प्रो.पोथू ऊषा किरन के संग-संग एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के 147 छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।