टीएमयू के पारणा में उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
मुरादाबाद में टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन ने क्षमावाणी पर उपवास खोलने के लिए 850 से अधिक जैन छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया। पारणा समारोह में चंदन का टीका, स्वादिष्ट व्यंजन और भक्तिभाव से स्वागत...
मुरादाबाद। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन ने क्षमावाणी पर उपवास खोलने के लिए निर्जल, एकासना और उपवास रखने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओं को न्योता दिया। इसमें 850 से अधिक जैन छात्र-छात्राओं ने पारणा के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इससे पूर्व टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी वीना जैन, जीवीसी मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, जहान्वी जैन ने ऑडी के सामने आयोजित पारणा में बारी-बारी से सभी श्रावक-श्राविकाओं का चंदन का टीका करके भक्तिभाव से स्वागत किया। वहीं कुलाधिपति के सभी परिजनों ने अतिथियों को सेवा भाव से व्यंजन परोसे। पारणा में सम्मेद शिखर से आए प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री भी मौजूद रहे। दूसरी ओर पारणा से पूर्व शांतिनाथ भगवान को रिद्धि-सिद्धि भवन से दिव्यघोष की आस्थामय धुनों के बीच जीवीसी मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने अपने मस्तक पर धारण करके श्रीजी की मूर्ति और आसन को जिनालय में विराजमान कराया गया। जिनालय पर ऋचा जैन ने श्रीजी की आरती उतारी, जबकि प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ शास्त्री ने विधि विधान से मंत्रों का जाप किया। इस मौके पर प्रो. रवि जैन, डॉ. आदित्य जैन, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. विनीता जैन, अनिल जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, प्रो. मंजुला जैन, प्रो. विपिन जैन, डॉ. करुणा जैन, मनोज जैन, डॉ. नीलिमा जैन, प्रो. एसके जैन, डॉ. विनोद जैन, विपिन जैन, प्रो. आरके जैन, डॉ. अर्चना जैन, संजय जैन, डॉ. रत्नेश जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।