Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTMU College of Computing Sciences Listed in AWS Academy for Cloud Training

टीएमयू सीसीएसआईटी अब एडब्ल्यूएस की एकेडमी में लिस्टेड

टीएमयू का कॉलेज ऑफ कंप्यूटर साइंसेज एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) को एशिया पैसेफिक रीजन में अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) की एकेडमी में लिस्टेड किया गया है। यह उपलब्धि आईआईटी, इंदौर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 20 Nov 2024 07:19 PM
share Share

टीएमयू के कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) ने ऊंची छलांग लगाई है। सीसीएसआईटी का एशिया पैसेफिक रीजन इंडिया में अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) की एकेडमी में लिस्टेड हो गया है। आईआईटी, इंदौर के दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के साथ हुए एमओयू के तहत क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर यूजिंग पर स्टूडेंट्स के फर्स्ट बैच के प्रशिक्षण के बाद टीएमयू ने यह बड़ी उपलब्धि पाई है। उल्लेखनीय है कि भारत में लगभग 4,500 इंजीनियरिंग कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से टीएमयू समेत 493 विश्वविद्यालयों-कॉलेजों ने आधिकारिक तौर पर एडब्ल्यूएस अकादमी और एडब्ल्यूएस एजुकेट क्लाउड कंप्यूटिंग पाठ्यक्रम को अपने पाठ्यक्रमों में शामिल किया है। कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि सीसीएसआईटी का एशिया पैसेफिक रीजन-इंडिया में अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) की एकेडमी में लिस्टेड होना वैश्विक स्तर पर उभरते टीएमयू की तस्वीर है। यह जानकारी फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी ने साझा करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी के लिए यह एक बड़ा दिन है। वीसी प्रो. वीके जैन कहते हैं कि एडब्ल्यूएस की एकेडमी में लिस्टेड होने के बाद टीएमयू के स्टूडेंट्स को अनुसंधान, नवाचार और प्रशिक्षण में और मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही सीसीएसआईटी स्टूडेंट्स के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कामयाबी से गदगद डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन कहती हैं कि एशिया प्रशांत-भारत क्षेत्र के तहत अधिकृत एडब्ल्यूएस अकादमी के रूप में यह मान्यता टीएमयू समुदाय के सामूहिक समर्पण और दृष्टि का प्रतिफल है। यह प्रशिक्षण एडब्ल्यूएस की ओर से प्रौद्योगिकी प्रमुख डॉ. धीरज राणे, वरिष्ठ एडब्ल्यूएस प्रशिक्षक अक्षय केएस ने दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें