टीएमयू एपीएल में बीएससी सेकेंड ईयर का जलवा
Moradabad News - मुरादाबाद में टीएमयू कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की तीन दिनी एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग में बीएससी सेकंड ईयर ने सर्वाधिक प्रतियोगिताएं जीतकर अव्वल स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने दौड़, वॉलीबाल, फुटबाल और...
मुरादाबाद। टीएमयू के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की तीन दिनी खेल प्रतियोगिता एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग (एपीएल) की सर्वाधिक प्रतियोगिताएं जीतकर बीएससी एग्रीकल्चर सेकेंड ईयर अव्वल रही। इस टीम के खिलाड़ियों ने दौड़, वॉलीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, कैरम और शतरंज आदि प्रतियोगिताओं में जूनियर्स और सीनियर्स का सूपड़ा साफ कर दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में थर्ड ईयर की टीम ने कब्जा कर लिया। समापन समारोह में डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो.एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। गर्ल्स की 100 मीटर दौड़ में बीएससी सेकेंड ईयर की हरिका ने 14.31 सेकेंड के साथ पहला, जबकि 200 मीटर दौड़ में फर्स्ट ईयर की शुभ्रा ने 34.14 सेकंड में जीत हासिल की। ब्वायज की 100 मीटर दौड़ में बीएससी सेकेंड ईयर के अविनाश ने 10.39 सेकंड, 200 मीटर दौड़ में भी अविनाश 24.27 सेकंड के साथ विजेता रहे। वालीबाल में सेकंड ईयर ने फर्स्ट ईयर को 25-7 और 25-18 से मात दी। सेकंड ईयर के प्लेयर फुर्सत को बेस्ट प्लेयर के खिताब से नवाजा गया।
बीएससी थर्ड ईयर और सेकेंड ईयर के बीच फुटबाल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले हाफ में दोनों टीमें ही कोई गोल नहीं कर सकीं। सेकेंड हाफ में थर्ड ईयर ने पहला गोल किया। इस टीम के दादर जीनाम ने लगातार दो गोल दागकर जीत दिलाई। बास्केटबाल में बीएससी सेकंड ईयर और फोर्थ ईयर के बीच रोमांचक मैच में सेकंड ईयर ने 26-09 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। ब्वायज के कबड्डी फाइनल में सेकंड ईयर ने 41-39 से थर्ड ईयर को हराया। गर्ल्स के कबड्डी मुकाबले में सेकंड ईयर की टीम ने 35-15 के अंतर से जीत हासिल की।
कबड्डी में फिरोज को बेस्ट रेडर तो संजय को बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया। कैरम के फाइनल में सेकंड ईयर के दादर जीनाम ने 150 प्वाइंट बनाकर फोर्थ ईयर के सचिन को हराया। शतरंज में सेकंड ईयर के गौरव राज ने विजय प्राप्त की। श्रीराम पुरुषोत्तम रनर-अप रहे। इस मौके पर कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रिंसिपल प्रो.मनु मिश्रा, प्रो.पीके जैन, डॉ.महेश सिंह, डॉ.सच्चिदानंद सिंह, डॉ.लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ.गणेश भट्ट, डॉ.चारु बिष्ट, डॉ.अमित मौर्या, डॉ.ब्रजपाल सिंह रजावत, डॉ.सुनील कुमार, डॉ.अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।