Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTMU Chancellor s OSD Prof Nitin Kumar Saxena to Deliver Lecture on Reactive Power at Xi an University China

टीएमयू चांसलर के ओएसडी शिआन यूनिवर्सिटी में देंगे अतिथि व्याख्यान

टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन के ओएसडी प्रो. डॉ. नितिन कुमार सक्सेना 18 अक्तूबर को चीन की शिआन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में रिएक्टिव पॉवर अनुबंध पर व्याख्यान देंगे। वह 22 वर्षों के शैक्षणिक अनुभव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 15 Oct 2024 08:14 PM
share Share

मुरादाबाद। टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन के ओएसडी प्रो. डॉ. नितिन कुमार सक्सेना चीन की शिआन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 18 अक्तूबर को अतिथि व्याख्यान देंगे। शिआन प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में पॉवर सिस्टम परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए सहायक सेवा के रूप में रिएक्टिव पॉवर अनुबंध पर लेक्चर देंगे। वह 16 अक्तूबर को दिल्ली से रवाना होंगे। प्रो. सक्सेना यूनिवर्सिटी ऑफ डेनवर, यूएसए और वोलाइटा सोडो यूनिवर्सिटी- इथोपिया में भी टीचिंग कर चुके हैं। 22 वर्षों का लंबा शैक्षणिक अनुभव होने के संग-संग दो पेटेंट भी उनकी झोली में है। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कोपस इंडेक्सिड जर्नल के संपादकीय बोर्ड के सदस्य भी हैं। प्रो. नितिन बताते हैं कि रिएक्टिव पॉवर एंसिलरी विद्युत प्रणाली की एक महत्वपूर्ण सेवा है। यह वोल्टेज लेवल को बनाए रखने और विद्युत नेटवर्क की समग्र स्थिरता और दक्षता में सुधार करती है, जिससे इलेक्ट्रिक सिस्टम की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है। डॉ. नितिन के 50 रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स एवं 30 से ज्यादा रिसर्च पेपर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंसेज में प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. सक्सेना की दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें