ध्वजारोहण के संग टीएमयू में दशलक्षण महापर्व का हुआ शंखनाद
मुरादाबाद में टीएमयू में दशलक्षण महापर्व का शुभारंभ हुआ। कुलाधिपति सुरेश जैन और अन्य प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति से भक्तिमय माहौल बना। समारोह में कई श्रावक-श्राविकाएं...
मुरादाबाद। टीएमयू में दशलक्षण महापर्व का शंखनाद हो गया। कुलाधिपति सुरेश जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में पर्वाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव के प्रथम दिवस उत्तम क्षमा के अवसर पर जिनालय पर ध्वजारोहण से दशलक्षण महापर्व की शुरुआत की। ध्वजारोहण के दौरान विधि-विधान की प्रक्रिया ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में हुई। सुबह सात बजे श्रीजी को पालकी में विराजमान करने का सौभाग्य अंकित जैन को प्राप्त हुआ। दिव्यघोष के बीच श्रीजी को मंदिर से रिद्धि-सिद्धि भवन तक लाया गया, जिसमें श्रावक-श्राविका नृत्य आदि में मंत्र-मुग्ध हो गए। श्रीजी का समोवशरण रिद्धि-सिद्धि भवन में किया गया। पालकी को उठाने का सौभाग्य सर्वज्ञ जैन, मनीष जैन, वर्तमान जैन, श्रेयांस जैन को मिला। पालकी यात्रा के दौरान कुलाधिपति सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी वीना जैन, ऋचा जैन के संग-संग समस्त टीएमयू जैन परिवार भी शामिल था। रिद्धि-सिद्धि भवन में भोपाल की सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी ने आस्थामय भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया।
स्वर्ण कलश से प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य कृष जैन, हर्ष मोदी, अनंत जैन, कृष्णा जैन, सम्यक जैन, साहिल जैन, हर्ष जैन, चांदी की जारी से द्वितीय शांति धारा का सौभाग्य अक्षत जैन और कुलाधिपति परिवार को मिला, जबकि प्रथम स्वर्ण कलश से वर्द्धमान जैन, द्वितीय स्वर्ण कलश से सुयांश जैन, तृतीय स्वर्ण कलश से मनीष सरावगी जैन, चतुर्थ स्वर्ण कलश से सर्वज्ञ जैन को अभिषेक करने का सौभाग्य मिला। उत्तम क्षमा पर स्वर्ण झारी और चांदी की झारी से शांति धारा कल्पना जैन ने कराई। सम्मेद शिखर से आए पंडित ऋषभ जैन ने शुद्धिकरण कराकर विधि-विधान से पूजा आरंभ कराई। तत्वार्थ सूत्र का वाचन वीसी प्रो. वीके जैन ने किया।
भोपाल से आई सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी के भजनों पर रिद्धि-सिद्धि भवन झूम उठा। संगीतकार सिद्धार्थ जैन और उनके साथियों ने भजन-वंदन है चंदन है..., महावीर की जैनवाणी..., कलशा ढालो रे, सागर की लहरों से..., चरणों की छांव में बनाए रखना..., मुक्ति का कोई मार्ग दिखाओ.., भक्ति में झूमे नाचे, मेरे टीएमयू के महावीर तेरे दीवाने आए हैं...सरीखे भजनों से लोग मंत्रमुग्ध हो गए। रिद्धि-सिद्धि भवन में डॉ. करुणा जैन, प्रो. एके जैन, प्रो. आरके जैन, विपिन जैन, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. विनीता जैन, डॉ. नम्रता जैन, डॉ. विनोद जैन, डॉ. रत्नेश जैन, आदित्य जैन, डॉ. अक्षय जैन, अहिंसा जैन, शालिनी जैन, ऋतु जैन, डॉ. विनीत जैन, आरती जैन आदि श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।