Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTMU Alumni Nikhil Jain Shares Career Insights on Java and AI Adaptability

टीएमयू के चांसलर से मिलकर अभिभूत हुए एल्युमिनाई निखिल जैन

Moradabad News - मुरादाबाद में, टीएमयू के एल्युमिनाई निखिल जैन ने छात्रों के साथ 'कॅरियर पाथ विथ जावा एंड एआई एडाप्टिबिलिटी' पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उद्योग को मल्टी टास्कर्स की आवश्यकता है। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 22 Nov 2024 09:23 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। टीएमयू के एल्युमिनाई एवं वर्तमान में पब्लिसिस सैपिएंट, गुरुग्राम के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर निखिल जैन ने स्टुडेंट्स के संग कॅरियर पाथ विथ जावा एंड एआई एडाप्टिबिलिटी पर हुई एल्युमिनाई टाक में अपने अनुभव साझा किए। अंत में एल्युमिनाई निखिल जैन ने कुलाधिपति सुरेश जैन से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। सार्थक संवाद के बाद एल्युमिनाई अभिभूत नजर आए। बोले, मुझे टीएमयू का स्टुडेंट होने का फख्र है। निखिल जैन कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इनफारमेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) से 2017 में एमसीए पास आउट हैं। इससे पूर्व उन्होंने सीसीएसआईटी के स्टुडेंट्स के संग सार्थक संवाद किया। टीएमयू के छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान सीनियर से तमाम सवाल भी किए। एल्युमिनाई निखिल जैन ने बतौर मुख्य वक्ता, एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो.निखिल रस्तोगी, सीसीएसआईटी के वाइस प्रिसिंपल प्रो. अशेंद्र सक्सेना, एचओडी डॉ.शंभू भारद्वाज, डॉ.प्रियांक सिंघल, रूपल गुप्ता, शिवांश शर्मा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण करके टीएमयू के सीसीएसआईटी एल्युमिनाई रिलेशन सेल- एआरसी की ओर से आयोजित एल्युमिनाई टाक का शुभारंभ किया।

अतिथियों को बुके देकर स्वागत और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। एल्युमिनाई टाक में निखिल जैन ने स्टुडेंट्स से कहा, उद्योग ऐसे मल्टी टास्कर्स चाहता है, जिन्हें कोड लिखने का उचित ज्ञान हो। कार्यक्रम में नवनीत विश्नोई, विनीत सक्सेना, अमित सिंह, हिना हाशमी, डॉ.संदीप वर्मा, हरजिंदर सिंह, मनोज गुप्ता, अंकुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें