Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादTirthankar Mahavir University Introduces Distance Education Programs for UG and PG Courses

टीएमयू में अब डिस्टेंस एजुकेशन का लाभ ले सकेंगे विद्यार्थी

मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय ने डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से 16 यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की अनुमति प्राप्त की है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की उच्च गुणवत्ता शैक्षणिक व्यवस्था पर आधारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 7 Nov 2024 10:03 PM
share Share

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में अब डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से भी विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। यूजीसी डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो ने विश्वविद्यालय को 16 यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। यूजीसी-डीईबी ने इसका आधार टीएमयू की आंतरिक शैक्षणिक व्यवस्था की उच्च गुणवत्ता को बनाया है। टीएमयू में सभी पाठ्यक्रमों का संचालन विवि में स्थापित सेंटर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन एंड ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से किया जाएगा। छात्र हित में इस बड़ी उपलब्धि पर विवि के कुलाधिपति, सुरेश जैन, जीवीसी, मनीष जैन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अक्षत जैन के साथ ही विवि के कुलपति, प्रो वीके जैन ने हर्ष व्यक्त किया है।

बता दें कि दूरस्थ शिक्षा के प्रथम क्रम में यूजी स्तर पर बीबीए, बीकॉम, बी-लिब, बीए-ऑनर्स (जैन स्टडीज, अंग्रेजी, हिन्दी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी पाठ्यक्रम) और पीजी स्तर पर एमकॉम, एम-लिब, एमएस डब्ल्यू, एमए- (जैन स्टडीज, इकोनॉमिक्स, हिन्दी, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी पाठ्यक्रम) में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। वहीं, विभिन्न पाठ्यक्रमों में इच्छुक विद्यार्थी 15 नवंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। टीएमयू के सेंटर ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो.विपिन जैन ने बताया अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें