टीएमयू के दो शिक्षकों को दिल्ली में मिला पुरस्कार
Moradabad News - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फिजियोथैरेपी विभाग के फैकल्टीज और छात्रों ने एम्स नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में दो प्रोफेसरों, हरीश शर्मा और नीलम...
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी के फैकल्टीज और छात्रों ने एम्स नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा सम्मेलन में शिरकत की। जहां दो प्रोफेसरों को भौतिक चिकित्सा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया। एम्स नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा सम्मेलन-आईएनसीपीटी 2024 में हरीश शर्मा और नीलम चौहान को भौतिक चिकित्सा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सिग्निफिकेंट कांट्रिब्यूशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। अंतर्राष्ट्रीय भौतिक चिकित्सा सम्मेलन में बायोफीड बैक,कम्प्रेशन पम्पस की क्रियाविधि, पुनर्वास तकनीकों और रोगियों की देखभाल में नए आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।