टीएमयू मेडिकल कॉलेज को मिली एमबीबीएस की 100 और सीटें
तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर ने एमबीबीएस सीटों की संख्या 150 से बढ़ाकर 250 कर दी है। यह अब प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बन गया है। एनएमसी द्वारा अनुमोदित, कॉलेज में अगले सत्र में...
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने एक और उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय में अभी तक एमबीबीएस की 150 सीटें थीं जिसमें अब सौ सीटों की और वृद्धि हो गई है। जिससे टीएमयू प्रदेश में सर्वाधिक यूजी और पीजी सीटों वाला कॉलेज बन गया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल के द मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर को एनएमसी के सभी मापदंडों और मानकों खरा पाया। जिसके आधार पर एमबीबीएस में सौ और सीटों की वृद्धि कर दी। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने वर्ष 2008 में सौ सीटों के शुरुआत की थी। जिसके बाद लगातार कॉलेज ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। एनएमसी की मंजूरी के बाद कॉलेज में एमबीबीएस की 250 सीटें हो गई हैं। बढ़ी सीटों पर इसी सत्र 2024-25 में यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के दिशा-निर्देश पर प्रवेश होंगे। टीएमयू में मेडिकल पीजी के बीस डिपार्टमेंट में 142 सीटें हैं। विश्वविद्यालय 1000 प्लस बेड का अतिआधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल भी संचालित करता है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन ने एमबीबीएस की 100 नई अतिरिक्त सीटों में वृद्धि का श्रेय विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ ही मेडिकल फैकल्टीज और विद्यार्थियों को दिया है। आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज में पीजी की 142 सीटे हैं, जिनमें सर्वाधिक 25 सीटें मेडिसिन की हैं जबकि सर्जरी में न्यूनतम 16 सीटें हैं। जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हमेशा अपने मरीजों के इलाज के प्रति गंभीर रहता है। जिसकी बदौलत कोविड-19 में इसे मंडल के एल-3 कोविड हॉस्पिटल का दर्जा दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोविड काल में हॉस्पिटल द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।