Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTimmit College Hosts Exciting BBA Quiz Competition for First-Year Students

क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

Moradabad News - टिमिट कॉलेज में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक शानदार क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें दस टीमों ने भाग लिया और चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला रोमांचक था, जिसमें एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 14 Sep 2024 02:32 AM
share Share
Follow Us on

टिमिट कॉलेज में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शानदार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमता का विकास करना और उन्हें विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्धक जानकारी को परखना था। इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें विभिन्न बौद्धिक चुनौतियों और सवालों का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल राउंड में टक्कर के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबलों के बाद दो टीमों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक और रोचक रहा, जिसमें एक टीम ने उत्कृष्टता और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विपिन जैन ने सभी प्रतिभागी टीमों की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें