टिमिट के छात्र को मिली सफलता
Moradabad News - टिमिट के एमबीए के छात्र रणजीत विश्नोई को योलोजेट इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया है। टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने इसे गर्व का पल बताया। यह चयन रणजीत के...
टिमिट के एमबीए के छात्र रणजीत विश्नोई को योलोजेट इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर के पद पर ज्वाइनिंग दी है। इस अवसर पर टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन ने कहा कि यह टिमिट के छात्रों के लिए गर्व का पल है। रणजीत ने अपने क्षेत्र में उच्चतम स्तर की कामयाबी हासिल की है। यह चयन विश्वसनीय कंपनी में अनुभव प्रदान करने और अपने सपनों को पूरा करने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर टिमिट कार्पोरेट रिसोर्स सेंटर के असिस्टेंट डायरेक्टर आकाश भटनागर और टीएमयू कार्पोरेट रिसोर्स सेंटर के ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।