टिमिट के छह छात्रों को मिली सफलता
Moradabad News - टिमिट के बीबीए छात्रों के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें छह विद्यार्थियों का चयन हुआ। सीरो शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी ने छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान किए। चयनित छात्रों में चरित्र...
टिमिट के बीबीए के छात्र-छात्राओं के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें छह विद्यार्थियों को सफलता मिली। रिक्रूटमेंट ड्राइव में सीरो शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स कंपनी ने छात्रों को अवसर दिया। विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए छह छात्रों को चयनित किया गया। कंपनी की ओर से चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नितेश कुमार ने छात्रों को नियुक्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं दीं। रिक्रूटमेंट ड्राइव में चरित्र सेठी, हिमांशु जैन, कार्तिक सिंघल, मयंक रस्तोगी, पीयूष सेठिया और अर्शदीप सिंह ने सफलता प्राप्त की। टिमिट के प्राचार्य प्रो. विपिन जैन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि टिमिट हमेशा छात्रों को भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता आ रहा है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।