Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThree more coronas admitted including mother and daughter

मां बेटी समेत तीन और कोरोना आशंकित भर्ती

Moradabad News - खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका में मां बेटी समेत तीन लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल में तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 20 March 2020 08:05 PM
share Share
Follow Us on

खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका में मां बेटी समेत तीन लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल में तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मुरादाबाद में कोरोना आशंकित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आशंकित मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। महानगर निवासी महिला और उसकी नौ वर्षीय बेटी दोनों अस्पताल पहुंचीं। बच्ची को खांसी और बुखार होने पर परिवार में हड़कंप मचा। जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने के कारण बच्ची के साथ ही उसकी मां को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर सैंपल लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों पिछले हफ्ते मुंबई गई थीं। वह जिस फ्लाइट से गईं उसमें विदेशी यात्री भी शामिल थे। फ्रांस से लौटे 25 साल के युवक का भी शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचने पर सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आने तक वह भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रहेगा। जिला अस्पताल में कोरोना आशंकित अब तक नौ लोग पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें