Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThree brothers pelted stones at police sent to jail amid tight security

कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेजे गए पुलिस पर पथराव-फायरिंग करने वाले तीन भाई

मुरादाबाद। जुए व सट्टे की सूचना पर दबिश देने गई एसओजी टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 17 May 2021 07:12 PM
share Share

मुरादाबाद। जुए व सट्टे की सूचना पर दबिश देने गई एसओजी टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद तीनों आरोपी भाइयों को जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही फरार हमलावरों को भी पकड़ लिया जाएगा।

एसओजी टीम पर हमला रविवार दोपहर कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय करूला गली नंबर एक पर हुआ था। एसओजी टीम को सूचना मिली कि गली नंबर एक निवासी इफ्तेखार के घर पर जुआ और सट्टा हो रहा है। जिस पर टीम ने दबिश दी। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई रेस्पांस नहीं मिला। इस पर टीम के सदस्य दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए। पुलिस के अनुसार टीम जैसे ही आरोपी को लेकर जाने लगी तो मोहल्ले वाले हमलावर हो गए। टीम को निशाना बनाने के साथ ही छतों से पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान फायरिंग भी की गई। अचानक हमला होने से पुलिस वालों ने जहां-तहां छुपकर अपनी जान बचाई। पथराव की चपेट में आने से सिपाही जोगेंद्र व एक अन्य घायल हो गया। बचाव में टीम ने भी हवाई फायर किए। जानकारी पाकर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, सीओ कटघर मनीष कुमार और सीओ कोतवाली इंदू सिद्धार्थ ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले थे। करीब एक घंटे तक चले सर्च आपरेशन के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी इफ्तेखार और उसके भाई फरमान और रेहान को गिरफ्तार कर लिया था। देर रात ही तीनों आरोपियों के अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। कटघर इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। वहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। बताया कि फरार हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। पड़ोसी जनपदों में भी टीमों को भेजा गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें