बच्ची को मोबाइल पर दिखाई पोर्न मूवी, तीन के खिलाफ मुकदमा
Moradabad News - शिकायत करने पर आरोपियों ने की बच्ची के परिजनों से मारपीट
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बच्ची को मोबाइल पर पोर्न मूवी दिखाई गई। बच्ची की शिकायत पर परिजन आरोपी के घर गए तो उन्होंने मारपीट की। इससे बच्ची के पिता जख्मी भी हो गए। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस निवासी युवक निर्यात फर्म में काम करता है। पड़ोस में 17 जून को शादी समारोह था। बच्ची भी डांस देखने गई थी। इसी बीच पड़ोसी नौशाद बच्ची को किनारे ले गया। वहां उसने बच्ची को मोबाइल में पोर्न मूवी दिखाई। इसके बाद उसने छेड़छाड़ भी की। घर जाकर बच्ची ने जानकारी घरवालों को दी तो पीड़ित के परिजन शिकायत करने आरोपी नौशाद के घर गए। इस पर नौशाद ने परिजनों के साथ मिलकर बच्ची के परिजनों की पिटाई कर दी। बच्ची के पिता की तहरीर पर नौशाद, नौशाद की मां व मुन्नी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।