Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThreat to BJP Leader Jagat Singh Police Initiates Investigation

जिला पंचायत सदस्य को मिली जान से मरने की धमकी, केस

Moradabad News - भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश उर्फ जगत सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने खुद को राजेश कुमार बताया और उत्तराखंड के काशीपुर का निवासी है। जगत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 6 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
जिला पंचायत सदस्य को मिली जान से मरने की धमकी, केस

भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश उर्फ जगत सिंह को एक व्यक्ति ने कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने खुद का परिचय उत्तराखंड के काशीपुर निवासी राजेश कुमार के रूप में दिया है। शिकायत पर कटघर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र के गांव देवापुर निवासी जयप्रकाश उर्फ जगल सिंह जिला पंचायत वार्ड 30 से सदस्य हैं। जगत सिंह ने कटघर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 अप्रैल को दोपहर करीब 2:38 बजे उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम राजेश कुमार निवासी उत्तराखंड का काशीपुर बताया। जगत सिंह के अनुसार कॉल रिसीव करते ही आरोपी ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जिस समय आरोपी की कॉल आई जगत सिंह परिवार के साथ थे इसलिए कोई जवाब भी नहीं दे सके। उन्होंने कॉल काट दी। जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार उनके पास फोन करके और वाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से धमकी मिल चुकी है। इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने आशंका जताई कि कभी भी आरोपी उनके या उनके परिवार के साथ अनहोनी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस संबंध में सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह की तहरीर पर आरोपी राजेश कुमार के खिलाफ कटघर थाना पुलिस ने गाली गलौज और धमकी देने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच हो रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें