युवक ने शादी तोड़ी, युवती शादी करने पर अड़ी
Moradabad News - एक युवती ने थाने में शिकायत की कि उसकी शादी तय थी, लेकिन युवक के घर पर धमकी भरा पत्र आया है। युवक ने शादी से इंकार कर दिया। युवती के माता-पिता ने थाना समाधान दिवस में शिकायत की, परंतु दोनों पक्षों में...
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया की उसकी शादी क्षेत्र के एक गांव में ही तय हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद गोदभराई की रश्म भी पूरी हुई। बताया की शादी की तारीख भी तय हो गई, लेकिन युवक के घर पर डाक द्वारा किसी ने शादी करने पर जान से मारने की धमकी देकर पत्र भेजा है। इसी बात पर युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। युवती के माता-पिता थाना समाधान दिवस में शनिवार को पहुचे, जहां पर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाया, जहां पर दोनों पक्षों में देर शाम तक भी सहमति नहीं बन सकी। युवती शादी करने की जिद पर अड़ी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।