13 हजार बच्चे डिग्री के लिए परेशान
Moradabad News - मुरादाबाद में लगभग 13 हजार छात्र ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री न मिलने से परेशान हैं। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों ने कई बार...

मुरादाबाद। शहर के विभिन्न डिग्री कॉलेजों के करीब 13 हजार बच्चे अपनी डिग्री को लेकर परेशान हैं। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं इस मामले में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों का कहना है कि जल्द ही छात्रों को डिग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। मुरादाबाद जिले के करीब 13 हजार छात्रों ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में अपना कोर्स कंप्लीट कर लिया। विवि ने उनका परिणाम जारी कर दिया, लेकिन न मार्कशीट दी न डिग्री। छात्र कुशल सिंह ने कहा कि बीए कंप्लीट हो चुका है, लेकिन उनकी डिग्री विवि नहीं जारी कर रही है। इसको लेकर कई बार पत्राचार किया जा चुका है। सचिन चौधरी ने बताया कि एमए का कोर्स कंप्लीट करने के बाद नौकरी की तैयारी में लगा हुआ है। सारे डॉक्यूमेंट रेडी होने चाहिए। इसको लेकर डिग्री के लिए कॉलेज स्तर से लेकर विवि स्तर तक बात की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा भी हजारों छात्र डिग्री को लेकर परेशान हैं।
रिजल्ट व डिग्री देने वाली एजेंसी का निर्धारण नहीं हुआ है। पहले की एजेंसी का अनुबंध काफी पहले समाप्त हो चुका है। इस कारण डिग्री व रिजल्ट जारी करने में दिक्कत हो रही है। जल्द ही इस बावत कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
डॉ. अमित सिंह, मीडिया प्रभारी, रुहेलखंड विश्वविद्यालय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।