Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThose who killed a friend in a love affair are not arrested

प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या करने वाले गिरफ्तार नहीं

Moradabad News - मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में दोस्त की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस चौबीस घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 May 2021 09:01 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। कांठ थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में दोस्त की गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस चौबीस घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे मृतक के परिवार वालों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।

थाना कांठ क्षेत्र के ऊमरी कलां निवासी सैफुल पुत्र अनीस अहमद अपने मामा लईक अहमद के घर पर रहता था। उसके माता-पिता हैदराबाद में रहते हैं। वह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर में रहने वाली अपनी फूफी के घर अक्सर आता था। सैफुल के प्रेम संबंध अगवानपुर निवासी किसी युवती थे। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात वह ऊमरी कलां में चिकन टिक्का खाने गया था। वहां पहले से ही सैफुल पुत्र वसीहा, मकदूम पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ततारपुर अगवानपुर एवं सुमित निवासी लोदीपुर थाना मझोला मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ऊमरी कलां निवासी सैफुल की इन तीनों से किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई। इसके बाद तीनों ने सैफुल की हत्या कर दी थी। सैफुल के मामा की ओर से कांठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें