कार के गैराज से चोरों ने लाखों का माल उड़ाया
Moradabad News - बिलारी। नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने स्थित कार गैराज से चोरों ने लाखों

नगर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने स्थित कार गैराज से चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। मामले को लेकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। बिलारी के मोहल्ला बाजार के रहने वाले मोहम्मद आरिफ पुत्र अथर हुसैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उनका बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने जनता कार का गैराज है। 19 अप्रैल को रात में अज्ञात चोर गैराज में घुस आए। इस बीच चोर सेल्फ, अल्टीनेटर, वायरिंग गाड़ियों को काटकर ले गए। गाड़ी का एसीएम, गैस वेल्डिंग की पत्ती, बैटरी आदि चोरी कर ली। गैराज में कई गाड़ियां मरम्मत के लिए खड़ी हुई थी। चोर कार गैराज से डेढ़ लाख रुपये का माल चोरी करके ले गए। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।