पानी कंपनी के गोदाम से लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी
Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र में चोरों ने पानी की कंपनी के गोदाम से लैपटॉप, स्कूटी और अन्य सामान चुरा लिया। गोदाम के मालिक प्रदीप कुमार झा ने 26 मार्च को गोदाम बंद किया था। अगली सुबह गोदाम में चोरी का पता चला।...

मझोला थाना क्षेत्र में चोरों ने पानी की कंपनी के गोदाम से लैपटॉप, स्कूटी समेत अन्य सामान पार कर दिया। गोदाम स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी प्रदीप कुमार झा पानी की कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर है। प्रदीप के अनुसार 26 मार्च को रात में वह गोदाम बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन गोदाम पर पहुंचे तो छोटा गेट खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो वहां रखा लैपटॉप, प्रिंटर, टीवी, वाईफाई सेट, स्कूटी और कुछ नकदी गायब थी। सीसीटीवी का डीवीआर भी वहां से गायब था। एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।