Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThieves Steal Cash Laptops and LED from Coaching Institute in Katghar

नकदी और लैपटॉप चोरी, सौंपी तहरीर

कटघर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से चोरों ने नकदी, लैपटॉप और एलईडी चुराई। संचालक मोहम्मद ताहिर ने पुलिस को तहरीर दी। चोरों ने ताला तोड़कर तीन लैपटॉप, एक 55 इंची एलईडी, तीन मोबाइल फोन और 48...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 Oct 2024 10:22 PM
share Share

कटघर थाना क्षेत्र स्थित कोचिंग इंस्टीट्यूट से शुक्रवार रात चोरों ने नकदी, लैपटॉप, एलईडी और अन्य सामान चोरी कर लिया। मामले में इंस्टीट्यूट संचालक ने थाने में तहरीर दी है। कटघर के डायमंड कालोनी सीतापुरी निवासी मोहम्मद ताहिर हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सीतपुरी में फेसम इंस्टीट्यूट के नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। शुक्रवार को देर रात तरकीब ढाई से तीन बजे के बीच अज्ञात चोर इंस्टीट्यूट का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। चोर वहां रखे तीन लैपटॉप, 55 इंची की एलईडी, तीन मोबाइल फोन और दराज का ताला तोड़कर उसमें रखी 48 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह करीब पांच बजे इंस्टीट्यूट के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने ताला टूटा देखा तब मोहम्मद ताहिर को कॉल करके सूचना दिया, जिसके बाद उनहोंने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस फुटेज की मदद से जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें