ग्राम विकास अधिकारी के ऑफिस में चोरी के मामले में केस
26 अक्टूबर को ग्राम विकास अधिकारी पूनम रानी ऑफिस का ताला बंद करके घर गईं थीं। 28 अक्टूबर को जब वह ऑफिस पहुंचीं, तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पता चला कि बैटरी, इन्वर्टर, प्रिंटर और कुछ फाइलें चोरी...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 29 Oct 2024 07:47 PM
Share
ब्लॉक कार्यालय में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ब्लॉक कार्यालय पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी पूनम रानी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी कि 26 अक्टूबर की शाम को वह ऑफिस का ताला बंद करके घर गई थीं। 28 अक्टूबर की सुबह 9 बजे जाकर देखा तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि बैटरी, इन्वर्टर, प्रिंटर व कुछ फाइलें चोरी हो गई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।