Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsThere was a stir after three corona positives in Bilari

बिलारी में तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मचा हड़कंप

Moradabad News - बिलारी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को सील कर दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 18 July 2020 08:02 PM
share Share
Follow Us on

बिलारी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। शनिवार को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे इलाके को सील कर दिया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर सक्रिय हो गई और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी।

बिलारी के गांव बीरमपुर निवासी युवक को लीवर की समस्या थी। जिसके बाद उसने मुरादाबाद में डॉक्टर से परामर्श लिया। डॉक्टर ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था। साथ ही उसका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। इसके बाद शनिवार को मेरठ पहुंचने पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन ने गांव को सील कर दिया। इसके अलावा गांव ग्वारऊ में मुरादाबाद के रोडवेज रीजनल ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी का 14 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया था। इसकी भी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। जिसके बाद में प्रशासन सक्रिय हुआ। पूरे इलाके को सील कर दिया गया। वहीं तहसील क्षेत्र का गांव सोनकपुर निवासी स्टेट बैंक की मेन ब्रांच मुरादाबाद के प्रबंधक के चालक का भी 14 जुलाई को सैंपल लिया गया था। 17 जुलाई को उसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज के लिए मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही सभी गांवों को सील कर हॉट स्पॉट घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें