युवक ने की ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश
Moradabad News - अगवानपुर क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश की। शराब के नशे में धुत युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। आसपास खेतों...
अगवानपुर क्षेत्र में सुबह करीब 11 बजे एक युवक ने ट्रेन से कटकर जान देने की कोशिश की। शराब के नशे में धुत युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया था। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे किसी तरह बचाया।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर कस्बा के मोहल्ला सराय फारुख में रहने वाला युवक शराब पीकर आए दिन हंगामा करता है। रविवार को दिन में ही वह शराब पकर घर पहुंच गया। शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से विवाद हो गया। उस समय मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करा दिया। इसके कुछ देर बाद करीब 11 बजे युवक अगवानपुर में ही मुरादाबाद-हरिद्वार रेल लाइन पर रेलवे ट्रैक पर लेट गया। वहां खेत पर काम कर रहे अनिल शर्मा ने युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा देख शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। किसी तरह उसे खींच कर ट्रैक के बाहर ले गए। बाद में पत्नी और बच्चे भी मौके पर पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।