तेंदुए की दहाड़ से उड़े चौकीदार के होश
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में देर शाम साइकिल से आ रहे चौकीदार के सामने तेंदुए ने दहाड़ मार दी। टॉर्च से हमला होते ही तेंदुआ दहाड़ मारते हुए गन्ने के खेत में घुस...
ठाकुरद्वारा में देर शाम साइकिल से आ रहे चौकीदार के सामने तेंदुए ने दहाड़ मार दी। टॉर्च से हमला होते ही तेंदुआ दहाड़ मारते हुए गन्ने के खेत में घुस ही गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी चरन सिंह पुत्र रामकिशन सिंह नगर में चौकीदारी करता है। वह देर सायं करीब 8 बजे साइकिल से ठाकुरद्वारा चौकीदारी करने आ रहा था। बुधनगर और भगियावाला मार्ग पर अचानक तेंदुए ने दहाड़ मारकर चौकीदार का रास्ता रोक दिया। चौकीदार ने जान बचाने के लिए किसी तरह तेंदुए के मुंह पर टॉर्च मार दी। इसपर तेंदुआ दहाड़ मारता हुआ निकट में खड़े गन्ने के खेत में भाग गया। अचानक तेंदुए के दिखायी देने पर क्षेत्र के गांव बुधनगर, भगियावाला, दारापुर , मदारपुर, पृथ्वीपुर गांवड़ी सहित आस पास के गांव में तेदुए को लेकर दहशत हो गहरा गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।