Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादThe city 39 s infrastructure will change with twenty one crore

इक्कीस करोड़ से बदलेगा शहर का बुनियादी ढांचा

शहर की बदहाल सड़कों और जल निकासी से जुड़े कामों पर मंथन होने लगा है। नगर निगम को 15वें वित्त निधि में 21 करोड़ रुपये की रकम मिली है। इसी के अनुसार निगम विकास कार्यो का ताना बाना बुनेगा। अभी निगम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 6 Sep 2020 07:12 PM
share Share

शहर की बदहाल सड़कों और जल निकासी से जुड़े कामों पर मंथन होने लगा है। नगर निगम को 15वें वित्त निधि में 21 करोड़ रुपये की रकम मिली है। इसी के अनुसार निगम विकास कार्यो का ताना बाना बुनेगा। अभी निगम के निर्माण व अन्य विभाग में काम के प्रस्ताव तैयार हो रहे है। निगम की प्राथमिकता ड्रेनेज प्लान और अन्य जरुरी समस्याओं का निदान है। अगले हफ्ते बैठक की संभावना है।

चौदहवें वित्त निधि में खर्च की मियाद शासन ने दिसंबर तक बढ़ाई है। कोरोना संक्रमण की वजह से रुके निर्माण के 32 कामों को हरी झंडी मिल पाई। निगम ने मियाद बढ़ने के बाद साढ़े चार करोड़ रुपये के कामों का नए सिरे से टेंडर जारी किया। इसी के साथ ही शासन स्तर से 15वें वित्त निधि के लिए बजट जारी कर दिया गया। मुरादाबाद निगम को मद में 21 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। निगम की माने तो निर्माण विभाग से सड़क व नाली निर्माण आदि के प्रस्ताव सुझाए गए है। मुख्य अभियंता एसके केसरी की मानें तो सभी अवर अभियंताओं से अपने अपने क्षेत्र के जरुरी कामों के प्रस्ताव मांगे गए है। इन प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर निधि में रखा जाएगा। इसी तरह जलकल और स्वास्थ्य विभाग भी अपने क्षेत्र में जरूरी कामों का ब्योरा तैयार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें